ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

पूर्व केबिनेट मंत्री विनय रोहेला के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त

मुख्य बाजार से पार्किग हटाने को लेकर धरने पर बैठे समाजसेवी महेन्द्र सिंह को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।
इओ ने धरना स्थल पर बैठे युवक की मांग स्वीकार करते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण कर दिया

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
नगर के मेन बाजार सब्जी मंडी में विगत वर्षों पूर्व उच्च न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सब्जी मंडी को हटा दिया गया था। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद उक्त सरकारी भूमि को लोगो द्वारा कार पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था जिसको लेकर नगर के समाजसेवी महेंद्र सिंह ने शहर की तीन मुख्य समस्याओं को लेकर 5 दिन से धरने पर बैठे थे ।

5 दिन से बैठे प्रदर्शनकारी को आज पूर्व योजना आयोग उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने धरना स्थल पर पहुंचे तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली से धरना स्थल पर बैठे युवक की समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही एवं । समाजसेवी महेंद्र सिंह को जूस पिलाकर उसका धरना समाप्त कराया। वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने धरना स्थल पर बैठे युवक की मांग स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। मौके पर राशिद अहमद, आरपी सिंह, कुलदीप बंसल, सुरेन्द्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!