जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी पूर्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौ. आफाक को जन सभाओ में जन सर्मथन मिलता हुआ दिख रहा है बड़ी तादाद में लोग उनसे जुड़ रहे है। चेयरमैन प्रत्याशी मौ. आफाक नगर के गली मौहल्लो में डोर टू डोर जाकर लोगों से अपनेे पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं और पुराने चेयरमेनो के किए गए कार्यों और उनकी नाकामियो को जन-जन् तक पहुंचा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी मौ. अफाक की मौ. चौहानान नेता चौक पर हुई नुक्कड़ सभा में कई महिलाएं पुरुष एवं युवाओं ने उनको फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनकी जनसभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान मौ. आफाक ने कहा कि वह सरकारी कई विभागो मे कार्य कर चुके है उन्हे नगर के विकास कार्य कराये जाने का तजुर्बा है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मौ. अफाक ने अपने चुनाव चिन्ह गैस के सिलंडर पर मोहर लगाकर उन्हे जीताने की अपील की। इस मौके पर मौ अली बब्लू, सलीम इदरीसी, शमशुददीन, मोईनुददीन, शमशाद, नौशाद, फैजुददीन, इरशाद, फुरकान, इम्तियाज आदि कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

