सम्मान समारोह में जगदीशावाला के प्रधान रणजीत सिंह को प्रधान संघ का अध्यक्ष बनाने की हुई घोषणा
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करने का आह्वान किया। अफजलगढ़ मार्ग स्थित हीरा गार्डन में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक ने ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों, वीडीसी का फूल मला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपने गांवों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि अभी उनके कार्यकाल की विधायक निधि बची है जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की योजना बनाकर उन्हें दें। जिससे छेत्र का विकास हो सके वही उन्होंने जगदीशावाला के प्रधान रणजीत सिंह को प्रधान संघ का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। यहां नईम प्रधान, मो हसन, रजनी, अनीता, नईम अहमद, इल्मा परवीनए शमीम अहमद, विजेन्द्र कुमार, सुरजीत ढिल्लो, सुखदेव सिंह, राहुल बंटी गजेंद्र सिंह इफ्तार बबलू आदित्य गहलोत, रितेश चौहान, शैलेंद्र गहलोत, टिकेन्द्र, हनीफ अहमद, रहे।
