जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर जेेनेसिस इण्टरनेशनल स्कूल में चतुर्थं पांच दिवसीय देवभूमि इन्टरस्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पांचवे दिन का फाइनल जेनेसिस इण्टरनेशनल स्कूल, जसपुर व ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, रामनगर के मध्य खेला गया। जिसका उद्घाटन तराई इन्डीपेन्डेन्ट स्कूल के पूर्व अध्यक्ष वी0वी0 भट्ट व प्रदीप सपरा ने किया। इस कड़े मुकाबले में जेनेसिस ने ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, रामनगर को 3-0 से हराकर लगातार चौथी बार चौम्पियनशिप का खिताब जीता। सहोता पेेपर मिल के चैयरमेन बलवीर सिंह सहोता ने विजय टीम को 5100रूपये व उपविजेता को 3100रूपये की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने जेनेसिस विद्यालय के द्वारा खेल क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि डॉ0 रजनीश कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भुरी-भुरी प्रशंसा की। डॉ0 रवि सहोता ने जसपुर को बड़े-बड़े खिलाड़ियों का जनक बताया। और जेनेसिस के खिलाड़ियो की प्रशंसा की। देवभूमि सहोदय के अध्यक्ष प्रदीप सपरा ने इस अवसर पर कहा कि देवभूमि सहोदय की स्थापना इसी उद्देश्य से की थी ताकि सभी खिलाड़ियों को अपना जोहर दिखाने का अवसर मिला। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए देवभूमि सहोदय अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभा रहा है। मौके पर पर बलवीर सिंह सहोता, हरजीत सिंह सहोता, डॉ0 रवि सहोता, सत्येन्द्रपाल सिंह सहोता, सिद्धार्थ सिंघल, डॉ0 प्रसून श्रीवास्तव, वी0वी0भट्ट, कविन्द्र सिंह डेसिला, उपस्थित रहे।



