नगर व क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा को लेकर जनहित का कार्य करते रहेंगे: जाकिर नूरी
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में उजाला हॉस्पिटल का एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप पूर्व चैयरमेन प्रत्याशी जाकिर नूरी के सौजन्य से लगाया गया। कैम्प में 250 महिला व पुरूषो का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हे निःशुल्क दवाईया वितरित की गई। नगर के लकड़ी मंडी चौरहे पर पूर्व चैयरमेन प्रत्याशी जाकिर नूरी के कार्यालय पर काशीपुर के उजाला हॉस्पिटल से आये फिजिशियन डॉ. मनू महाजन, हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. एजाज, डॉ. संयम मल्हो़त्रा एवं छीपी बिरादरी के सदर नफीस अहमद व जाकिर नूरी ने फीता काटकर कैम्प का शुभारम्भ किया डाक्टरो ने कैम्प में महिला व पुरूषो का स्वास्थ्य परिक्षण कर निशुल्क दवाईया वितरित की।

स्वास्थ्य कैॅप में जाकिर नूरी ने बताया कि उनके द्वारा उत्तराखंड की रजत जयंती तथा मौलाना अबुल कलाम जयंती (ऐजुकेशन डे) के उप्लक्ष में निःशुल्क स्वास्थ्य कैॅप का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि वह नगर व क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा को लेकर जनहित का कार्य करते रहेंगे। मौके पर मौ. नौशाद, मौ. रमीज, कपिल शर्मा, अजय, रूचि,नफीस अहमद सदर, मौ. हनीफ, रोशन अली, मुरतजा अली, शराफत, हाजी शाह मोहम्मद, हाजी शरीफ, निजाम अहमद, दिलशेर अली आदि मौजूद रहे।



