जसपुर। फन टीवी न्यूज़
दो दिवसीय दौरे पर जसपुर पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय रोहिला ने चीनी मिल नादेही पहुंच कर चीनी मिल के सत्र 2025- 26 में हुए तकनीकी कार्यों/ कारखाने का निरीक्षण कर गन्ना सप्लायर कृषकों के लिए की गई सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । विनय रोहिला ने नादेही चीनी मिल पहुंचकर कर चीनी मिल का निरीक्षण किया मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारी से चीनी मिल की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा कर्मचारियों/ अधिकारियों को बेहतर व अच्छे ढंग से चीनी मिल चलाने को निर्देशित किया। मौके पर मौजूद श्रमिकों ने आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष से वेतन विसंगति को लेकर अपनी बात रखी। जिस पर उन्होने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया उसके पश्चात ग्राम राजपुर के प्रधान प्रतिनिधि शमीम दूधिया द्वारा राजपुर से पूरनपुर जाने वाली बंदे की सड़क का निरीक्षण कराया और उसे बनवाए जाने की मांग की उन्होने पूरनपुर गांव में बंद पड़े मिनी सचिवालय का भी निरीक्षण किया वरिष्ठ भाजपा नेता खड़क सिंह चौहान ने राजपुर से पुरनपुर जाने वाली सड़क को प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाने की मांग रखी। उसके पश्चात महुआडाबरा आकाशवाणी केंद्र पर भी आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस मौके पर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला अध्यक्ष मनोज पाल, प्रीतम सिंह, खड़क सिंह चौहान, नईम खान, बलराम सिंह तोमर, राजकुमार सिंह, शमीम दूधिया, राजेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।



