जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर के ग्राम नादेही स्थित किसान सहकारी शुगर मिल नादेही में आज नये पेराई सत्र का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन एवं हवन-यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक आदेश सिंह चौहान ने की। शुभारंभ के अवसर पर अतिथियो ने हवन-यज्ञ में आहुति दी तथा शुगर मिल परिसर में टरबाइन की चेन में गन्ने की पोली डालकर पेराई सत्र की औपचारिक शुरुआत की। मिल प्रशासन द्वारा सभी मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत फूलमालाओं, अंगवस्त्रों और स्मृति चिन्हों प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक द्वारा पेराई सत्र की तैयारियों, गन्ना खरीद प्रक्रिया, पेराई क्षमता, भुगतान प्रणाली तथा किसान हित में किए जा रहे सुधारात्मक कदमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

विधायक आदेश सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि नादेही शुगर मिल क्षेत्र के किसानों की जीवनरेखा है। मिल की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे गुणवत्तापूर्ण गन्ने की आपूर्ति करें ताकि उत्पादन बढ़े और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष काशीपुर मनोज पाल, अधिशासी निदेशक नादेही चीनी मिल चन्द्र सिंह इमलाल, पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, सरदार कुलदीप सिंह, बलकार सिंह, रंजीत सिंह, बसंत सिंह, गुलजार सिंह आदि उपस्थित रहे।



