ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

ग्राम कल्याणपुर-कलियावाला में चार साहेबजादे शहीदी दिवस पर अखंड पाठ में की पूजा-अर्चना

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
विधानसभा क्षेत्र जसपुर के ग्राम कल्याणपुर-कलियावाला में चार साहेबजादे शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित अखंड पाठ कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान ने सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और गुरु साहिब के चरणों में माथा टेककर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के उपरांत विधायक आदेश चौहान ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया और सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने चार साहेबजादों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग और शहादत समाज को सत्य, धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामवासी और सिख संगत मौजूद रही। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!