ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में 1643 परिवार के सदस्यों की मेडिकल टीम ने करी सक्रीनिंग

डीएम उधमसिंहनगर के निर्देश पर होम क्वारंटाइन किए गए जसपुर के आठ गांवों में मेडिकल टीम ने तीसरे दिन 1643 परिवारों के 8458 सदस्यों की स्क्रीनिंग कर ली है। रविवार को भी टीम शेष गांवों में ग्रामीणों का चेकअप करेगी। जांच टीम को अभी तक भी किसी गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। अलबत्ता टीम ने ग्रामीणों को दो दो दिन की दवा जरूर दी है।बिजनौर जिले की तहसील अफजलगढ़ के ग्राम मानियावाला में पांच दिन पहले एक ग्रामीण में कोरोना के लक्षण मिलने पर डीएम ने यूपी की सीमा से लगे गांव रायपुर,अंगदपुर, आसपुर,उमरपुर, धर्मपुर, पूरनपुर, किशनपुर, गूलरगोजी के ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन करा स्क्रीनिंग कराने के अफसरों को निर्देश दिए थे। सीएमएस डा.एच के शर्मा ने बताया की जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है। तीन दिन में 8458 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। बताया कि खांसी जुखाम, बुखार होने पर कुछ ग्रामीणों को दो दो दिन की दवा दी गई है। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। दो दिन बाद उनकी फिर से जांच की जाएगी। उन्होंने रविवार तक जांच कार्य पूरा कराने की बात कही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!