-एसडीएम सीओ की बैठक में कोरोना को लेकर मस्जिद में केवल पांच लोग ही पढ़ सकेंगे तरावीह,शेष मुस्लिम घरों पर ही करेंगे इबादत।
जसपुर- रमजान में मुस्लिम घरों में तरावीह पढ़ेंगे। केवल पांच लोग ही रात को तरावही पढ़ सकेंगे। इसके अलावा इफतार के दिन में सामान खरीदने को कहा गया है। साथ ही इफ्तार और सहरी में लॉकडाऊन न तोड़ने की अपील की गई। दुल्हन पैलेस में हुई बैठक में एसडीएम सुंदर सिंह, सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल उमेद सिंह दानू, एसएसआई ललित जोशी ने कोरोना वायरस को लेकर सोशल सिस्टेंस बनाने की बात कही। साथ ही कहा कि भीड़ को देखते हुए रमजान में तरावीह को घरों में पढ़ने को कहा। कहा कि केवल पांच लोग मस्जिद ही तरावीह पढ़ सकेंगे। भीड़ बढ़ाने पर कार्रवाई की जायेगी। यहॉ शहर इमाम मौलाना अमीर हम्जा, ईओ नजर अली, हाजी राशिद, मो. यामीन,त्रिलोक अरोरा, विमल अग्रवाल, मो. याकूब, हाजी हमीद,विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
उलेमाओं ने कहा, घरों में करें खुदा की इबादत
जसपुर। मदरसा बदरूलऊलूम में हुई बैठक में मुफ्ती कारी इस्राईल ने उलेमाओं की बैठक लेकर सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगों से घरों में ही इबादत करने की अपील की है।बताया कि पाक रमजान में नमाज एवं कुरान पढ़कर खुदा से कोरोना जैसी बीमारी से निजात दिलाने को दुआ करें।