जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहे जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आप नेता अजय अग्रवाल एवं सूबा सिंह के नेतृत्व में काशीपुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहने और गाली देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी का पुतला फूंका।

वही आप नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को उत्तराखंड की जनता ने सत्ता में बैठाया और आज भाजपा के ये नेता उत्तराखंड की जनता को गाली दे रहे जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है तथा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, और विधायको से इस्तीफे की मांग करती है। इस मौके पर अजय अग्रवाल, सूबा सिंह, नफीस अंसारी, मौ. अकरम, अवतार सिंह, नरेश सागर, आदि मौजूद रहें।




