जसपुर। फन टीवी न्यूज़
विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने खटीमा से परिवर्तन यात्रा का आगाज वीती 3 सितम्बर को किया था तो वही आज परिवर्तन यात्रा का जसपुर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। तीसरे दिन जसपुर में परिवर्तन यात्रा में मौ. नाजिम व उनके कई साथियो ने कांग्रेस की सदसयता ग्रहण की।

हीरा गार्डन में आये विधान सभाक्षेत्र के हजारो समर्थको के लम्बे इंतजार के बाद तय समय के कार्यक्रम में हो रही देरी को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने रामनगर से राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, उप नेता प्रतिपक्ष कारण मेहरा, विधायक काजी निजामुद्दीन को जसपुर भेज दिया। इसके बाद विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा रैली में कांग्रेस के पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, उप नेता प्रतिपक्ष कारण मेहरा, विधायक काजी निजामुद्दीन ने शिरकत की ।बता दें कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कर्मचारियों के शोषण, विकास के मुद्दों तमाम विकास के मुद्दों को जनता के बीच ले जा रही है। तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार के किसानों के खिलाफ लाऐ गये तीन बिलों पर किसानों के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगा रही है। परिवर्तन यात्रा के नगर के मुख्य मार्गो हीरा गार्डन से होते हुए पृथ्वी चौक, गांधी पार्क, ठाकुर मंदिर, बारी चौक, गांधी आश्रम, पहुंची जगह -जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया

वही परिर्वतन यात्रा के लकड़ी मंडी चौक पहुंचने पर जिला महा सचिव मौ. आरिफ ने आतिशबाजी कर परिर्वतन यात्रा का स्वागत किया एवं सभी शीर्ष नेताओ को तलवार भेंट की यात्रा के सुभाष चौक पहुंचने पर उप नेता प्रतिपक्ष कारण मेहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है और कांग्रेस सत्ता में आने पर राज्य आंदोलनकारियों के सपने के राज्य को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगी वही राज्य सभा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को लेकर जनता का सैलाब रैली में उमड़ रहा है और जनता ने भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है।

गौरतलब है कि परिवर्तन यात्रा को लेकर जहां कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रैली में जनता का सैलाब उमड़ रहा है तो वहीं कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से पांच साल पूरे करने जा रहीं भाजपा सरकार पर विकास के नाम पर राज्य में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने और विकास के नाम पर जनता और किसानों को ठगने का आरोप लगा रही है। वही विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होने किसानो का मुददा, काशीपुर जिला वनाने का मुददा, रोडवेज स्टेशन, स्टेडियम, अस्पताल, अन्य कई मुददो को विधान सभा में कई बार उठाया लेकिन भाजपा सरकार के कानो तक जूं नही रेंगी उन्होने कहा कि अब भाजापा के इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेकने को समय आ चुका है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जिसके बाद कांग्रेस जनता को विकास और रोजगार देने का काम करेगी।

परिवर्तन यात्रा में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यात्रा में गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, सुखदेव सिंह, डॉ. एम पी सिंह, सुल्तान भारती, मुकेश पधान, रिपुदमन, आदित्य गहलौत, राजकुमार राजु शाहनवाज, शाह मौ. मौ. आरिफ, आबिद नूरी, राजेन्द्र विटटु, दूल्हे खां, हिमांशु, नईम प्रधान, शेर अली, मौ. नाजिम, नफीस कदीरी, सुखवीर भुल्लर, डॉ. शुभ, मजनु, डोली चौहान, मंदीप कौर, रूबी अंजुम, रचना, रेखा, उर्मिला, पूजा, आफताब आलम, मौ तारिक, शेख हासिम, मौ. नईम एडवोकेट, मौ. फईम मेम्बर, टिकेनद्र टिक्कु, अर्पूव अप्पू अरूण, आदि मौजूद रहे।


