ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

कांग्रेस बदलेगी जसपुर की तस्वीर और तक़दीर: करन माहरा

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने निकाय चुनाव में बहुमत से कांग्रेस की जीत का विश्वास दिलाते हुए जसपुर की तस्वीर और तक़दीर बदलने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रत्याशी को जिताने की अपील की और लोगों को बांटने वाली ताकतों से दूर रहने की सलाह दी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सीटें जीतेगी। उन्होंने देश को बांटने वाली ताकतों से दूर रहने और प्रत्याशी को जिताने की अपील की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जसपुर में लकड़ी मंडी स्थित कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय पहुंचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत हुआ वही वह कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में माहौल बदल रहा है। कार्यकर्ता निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने में कोई कोर कसर न छोड़ें। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह उन लोगों के बहकावे में न आएं जो समाज को बांटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में देश प्रदेश को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, उधोग आदि मिले बेरोजगारों को रोजगार मिला लेकिन आज हालात बदले हुए हैं। उन्होंने कहा कि जसपुर शहर की तरक्की चाहते हैं तो कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देकर विजयी वनाये। इस मौके पर गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, नईम प्रधान, सुंदरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, जाकिर हुसैन, अतीक रहमान, हकीम जफर, आबिद नूरी, महफूज अली, सुखवीर भुल्लर, डॉ. शुभ चन्द्र, जाहिद नूूरी, शाकिर नूरी, मौ. अफजाल नूरी, इकबाल नूरी, शेरअली, गुडडू, हुसनू, मौ. नाजिम, अनीस सदर, नफीस कदीरी, पुनीत अरोरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!