ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

किसान ने माता-पिता की बरसी पर बांटी राशन किट

समीर परवेज़
किसान ने अपने माता-पिता की बरसी पर गरीबो को राशन बांटा तथा लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की अपील की. नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी किसान अशोक सिद्धू के माता-पिता की अप्रैल माह में ही बरसी होती है। वह हर साल अपने माता पिता की बरसी पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते हैं । लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते उन्होंने एक सौ गरीब परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया।
इसी क्रम में अशोक सिद्धू ने ग्राम पतरामपुर एवं क्षेत्र के गरीब लोगों को आटा, दाल, चावल, सरसों का तेल आदि के पैकेट बनाकर बांटे।बही अशोक सिद्धू ने बताया कि वह माता-पिता की बरसी पर गरीबों को खाना खिलाते हैं।लेकिन लॉक डाउन की बजह से उन्होंने गरीबों को राशन बांटना उचित समझा। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने तथा घरों में रहने की अपील की. वहीं लोगो ने किसान अशोक सिद्धू के इस कार्ये को खूब सराहा.

Leave a Comment

error: Content is protected !!