ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

किसान बिल को लेकर जसपुर से बार्डर पर जायेंगे एक हजार किसान

– जसपुर के किसानों में आक्रोश, रोजाना टुकड़ियों में निकलेंगी किसानों की ट्रालियॉ, तैयारियॉ शुरू

जसपुर। फन टीवी न्यूज
किसान बिल से नाराज किसान अलग- अलग टुकड़ियों में गाजीपुर बार्डर के लिए रवाना होेंगे। तीन दिन के भीतर एक हजार किसान जसपुर से बार्डर जायेंगे।
बता दें कि किसान बिल के विरोध में अब तक चार सौ किसान जसपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जा चुके है। लगतार किसान बार्डर की और जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रेम सहोता ने हिन्दुस्तान को बताया कि तीन दिन के भीतर एक हजार किसान जसपुर विस क्षेत्र से जायेंगे। वह रोजाना अपनी ट्रालियों से टुकड़ियों में बार्डर के लिए रवाना होंगे। बताया कि इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया कि बुधवार को भी कुछ किसान बार्डर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जायेंगे।

बार्डर पर सेवा में जुटे जसपुर के किसान
जसपुर। ग्रामीण क्षेत्रों से गए युवा किसान बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की सेवा में जुटे है। गाजीपुर बार्डर पर डटे किसान केवल सिंह संधू ने बताया कि जसपुर के किसान हर मोर्चे पर अपनी सेवा दे रहे है। वह खाना एवं चाय का लंगर चलाये हुए है।

डीसीएम भरकर ले गए गर्म कपड़े
जसपुर। केवल सिंह संधू ने बताया कि सोमवार को ग्राम दादूवाला, कलियावाला, कल्याण्पुर, शिवराजपुर, गोविंदपुर से दलजीत सिंह बल,जसपाल संधू, किशन सिंह,बलजिंदर सिंह,हरजिंदर सिंह, हरमीत सिंह आदि गर्म कपड़ों से भरी डीसीएम लेकर बार्डर पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!