ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

किसान बिल वापस लेने पर आप नेता डॉ युनुस चौधरी ने वांटी मिठाई

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
केन्द्र की भाजपा सरकार के तीनों किसान बिल वापस लेने पर आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, 62 विधानसभा जसपुर प्रभारी डॉ यूनुस चौधरी के नेतृत्व में किसानो के साहस को नमन करते हुए मंडी समिति में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया, और शहीदों किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की केंद्र सरकार से मांग की।

इस मौके पर नमन धामी, कुलदीप सिंह, लाडी प्रधान जस्सी पाजी सिमरन, कासिम चौधरी, हैप्पी रिंकू पाजी जैसन ज्योति प्रीत सिंह, बिट्टू भाई, हरदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह, गुरजीत कुंडलपुर प्रेम सिंह, आलम भुल्लर, सतपाल पाजी, सुखवंत भाई, जस्सी पाजी, रिंकू पाजी, प्रीत पाजी, हरदीप भुल्लर, बाबू सिंह, तारी बाजी सूरज सिंह, राजा चौधरी, शाहरुख नेता साकिर चौधरी, सलमान गोल्डी, फारुख चौधरी, गफ्फार चौधरी, फरमान चौधरी, फरीद मलिक, बब्बू मलिक, रियाजुल मलिक याकूब चौधरी, सद्दाम लाला, फारुख फारुख नेता मोहम्मद वर्क्स मलिक, सादिक भाई पहलाद चौधरी साहब, चौधरी, शादाब कमाल मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!