जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कॉर्बेट राउंड टेबल 372 व कॉर्बेट लेडीज़ सर्कल 211 ने आज आदर्श किसान इंटर कॉलेज, विद्यानगर बहेड़ी में 32 लाख रुपये से निर्मित’6 कक्षाओं के नये ब्लॉक’ का लोकार्पण किया। यह निर्माण पी एंड जी सहित अनेक उदार दानदाताओं के सहयोग से “’फ्रीडम थ्रू एजुकेशन” परियोजना के अंतर्गत पूर्ण हुआ है। इस ब्लॉक से प्रतिवर्ष लगभग 300 जरूरतमंद छात्रों’ को बेहतर शिक्षण-सुविधाएँ मिलेंगी। दानदाताओं और कॉर्बेट राउंड टेबल संगठन के पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्य को नवनिर्मित कक्षों की चाबी सौपीं।

समारोह में ’राउंड टेबल इंडिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्र. चौतन्य देव सिंह, ’लेडीज़ सर्कल इंडिया’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्र. मनीषा तुलस्यान, एरिया चेयरमैन ट्र. रोहन मदोक व एरिया चेयरपर्सन क्र. अपर्णा अग्रवाल की गौरवमयी उपस्थिति रही। कॉर्बेट राउंड टेबल 372 व कॉर्बेट लेडीज़ सर्कल ने बीते वर्ष क्षेत्र में अनेक सामाजिक कार्य किये जाते रहे है। साथ ही संगठन ने आदर्श किसान इंटर कॉलेज बहेड़ी को वॉलीबॉल किट, वाटर प्यूरीफायर, वाटर कूलर और कूड़ेदान, श्रीरामचन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर को दो कंप्यूटर्स व किताबें, रा.प्रा. विद्यालय किलावाली में वाटर प्यूरीफायर प.पूर्णानन्द तिवारी इंटर कॉलेज को किताबें और प्रोजेक्टर, दिव्यांग बच्चे के इलाज हेतु 25000 रुपए और काशीपुर स्थित ख्वाहिश संस्था के लिए कूड़ेदान और वाटर प्यूरीफायर भेंट किया।

मौके पर अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहन सिंघल, चार्टर चेयरपर्सन खुशबू रावल, विवुध रावल, विशेष बंसल, उज्जवल अग्रवाल, डॉ कुशल डॉ अभिषेक पुष्कर अग्रवाल, पलक, कनव, अनिरुद्ध पारस, ऋषभ, वेदिका सहित अनेक टेबलर-सर्कलर तथा डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ,सनप्रीत सहोता, सुशील बंसल, विनीत बंसल, विनीत रावल, राजीव रावल, प्रबंधक बेगराज सिंह, तरुण गहलोत, सन्नी पधान, अवलोक गोयल, प्रदीप गोयल, गौतम् रूंगटा, ब्रहम्मानन्द लाहौरी, मनप्रीत लाडी, मनोज चौहान, सतीश फौजी, महिपाल सिंह, सुभाष बहादुर, मंदीप चौधरी, भारत सिंह, नौबहार सिंह, डॉ सोराम सिंह, नवनीत चौहान, वीर सिंह, रणवीर चौधरी, सुधीर विश्नोई आदि मौजूद रहे।
