ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

कोतवाली के कार चालक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म मामले मे विधायक ने थाने में काटा हंगामा

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर कोतवाली के कार चालक द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आते ही विधायक आदेश चौहान कुंडा थाने पहुंच गए। रात 11 बजे थाने में किसी अफसर के न मिलने पर उन्होंने हंगामा काटा। तथा आईजी को पूरी घटना के बारे में बताकर कार्रवाई की मांग की। आईजी से सिपाही की करतूत बताने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। बता दे कि मंगलवार देर रात करीब 11 बजे विधायक आदेश चौहान अपने लाव लश्कर के साथ कुंडा थाने पहुंच गए। जहॉ थानाध्यक्ष छुटटी पर पर तथा थाने मे तैनातं रात्रि अधिकारी भी नदारद दिखे। करीब 15 मिनट तक विधायक के खड़े रहने पर किसी सिपाही ने भी उनसे बैठने को नहीं कहा। तब विधायक ने हंगामा करते हुए अफसरों को घटना की जानकारी देनी शुरू की। हंगामा होने पर गढ़ीनेगी चौकी इंचार्ज ने विधायक को बैठाया। विधायक ने थाने से आईजी को कॉल लगाकर जसपुर कोतवाली के कार चालक द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद विधायक ने एएसपी काशीपुर से मामले के बारे में पूछा तो एएसपी ने बताया कि उक्त मामले मे जॉच चल रही है। इसके बाद विधायक थाने से वापस आ गए। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह आईजी कुमॉऊ ने उन्हे कॉल करके बताया कि उक्त मामले में आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी हो गई है। विधायक ने बताया कि एएसपी के प्रयास से मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो सकी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!