जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर पहुॅचे गन्ना अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिको ने स्थानीय किसानो को गन्ने की अच्छी फसल के लिए अनेक जानकारी दी। बजाज ऑटो एजेन्सी स्थित क्षत्रिय महासभा के कार्यालय पहुॅचे गन्ना अनुसंधान केन्द्र करनाल के डायरेक्टर डॉ एस के पांडे प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ एम एल छाबड़ा एवं त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल के प्रबंधक टी एस यादब का महासभा के पदाधिकारियो ने शॉल उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वही गन्ना अनुसंधान केन्द्र करनाल के डायरेक्टर डॉ एस के पांडे से किसानो ने गन्ने की खेती को लेकर चर्चा की उन्होने बताया कि गन्ने की अच्छी फसल के लिए गन्ने को 2 फिट न वो कर 4 या 5 फिट पर वोए उन्होने बताया कि गन्ने में जो लाल सड़न की बीमारी फैल रही है उसे रोकने के लिए थरोफिनाईड मिथाईल दवाई का प्रयोग करे। गन्ने की पैदावार के लिये उन्होने कहा कि आज भी किसान 1975 वाली विधि को अपनाकर दो फिट पर गन्ना लगा रहे है उन्होने बताया कि किसान 4या 5 फिट पर गन्ने की खेती करें पोटास डाले और 3 बार से ज्यादा यूरिया ना डाले गन्ने की बंधाई करे और सिचाई बार बार करें। उन्होने बताया कि अगर किसान इस तरह गन्ने की खेती करेगा तो उसकी फसल की पैदावार अच्छी होगी। इस मौके पर राजकुमार सिंह, आदित्य गहलौत, संजय कुमार राजपूत, नरेन्द्र सिंह, पवन कुमार, हिरदेश सिंह, गजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र गहलोत, दारा सिंह, जसवीर सिंह, भीष्म सिंह, प्रमोद कुमार सर्वेश चौहान, आदि मौजूद रहे।

