जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजना “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के अंतर्गत जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान के साथ एसडीएम अभय प्रताप सिंह, दर्जाधारी अनिल कपूर, सीडीओ देवेश शासनी एवं तहसीलदार दलीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया गया। राजस्व, राशन कार्ड, पेंशन, आवास, बिजली-पानी और अन्य जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने अपनी बात अधिकारियों के सामने रखी। वही विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए। एसडीएम एवं तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। अधिकारियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनोज पाल, डॉ. शैलेन्द्र सिंघल, व्लॉक प्रमुख अनूप कौर, तीरथ सिंह, राजकुमार गुम्बर, सचिन बाटला, चरनजीत सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।


