ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या का आरोपी दबोचा

जसपुर।
मामूली कहासुनी पर चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या के करने के आरोपी पति को पुलिस ने साढ़े चार माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया
बता दे कि रायपुर गांव में लगभग पांच माह की गर्भवती चन्द्रावती की उसके पति ओमकार ने मामूली बात पर चाकू से गोदकर कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था। मृतका के भाई नन्हें सिंह पुत्र गेंदा सिंह निवासी राजपुर ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुटी थी। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम अंगदपुर से दबोच लिया। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!