-सेवानिवृत होने में बचे थे दो साल,एसएसपी को पत्र भेजकर मांगा था वीआरएस, जसपुर में तैनात हुए थे , आईजी ने दिया वीआएस,पुलिस कर्मियों ने दी विदाई
जसपुर। पारिवारिक कारणो के चलते कोतवाल एनबी भटट ने समय से पहले सेवानिवृती ले ली। उनकी सेवानिवृती पर आईजी ने मुहर लगा दी। कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने उन्हे भावभीनी विदाई देकर उनके कार्यो की प्रशंसा की। कोतवाल भटट एच्छिक सेवानिवृती लेने वाले कुमॉऊ के पहले कोतवाल है।
बता दें कि माह जून में एसएसपी ने एनबी भटट को जसपुर कोतवाल बनाया था। उनके कोतवाल रहते न केवल पीड़ितो को न्याय मिला। बल्कि उन्होंने लोगों की समस्याये सुनने में सबसे ज्यादा समय दिया। उनकी कार्यशैली से राजनैतिक लोग ही नहीं अफसर भी प्रभावित थे। उनके अधीनस्थ उनसे रोजाना कार्य के टिप्स लेते देखे गए। बताते है कि घरेलू कारणों के चलते पिछले दिनों उन्होंने एसएसपी को वीआरएस देने को पत्र लिखा था। रविवार को आईजी ने उनकी एच्छिक सेवानिवृती पर मुहर लगाकर एसएसपी को आदेश जारी कर दिए। रविवार रात को आदेश मिलने के बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हे विदाई दे दी।इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उनसे मिले टिप्स एवं कार्य प्रणाली के बारे में बताया। कार्यकाल के दौरान सहयोग देने पर कोतवाल भटट ने सभी का आभार जताया। यहॉ एसएसआई मदन बिष्ट,मनोज जोशी, दीवान बिष्ट,सैयददुल बहार, भूमिका, अर्जुन सिंह, जीडी भटट, केके सिंह,अमित कुमार, नागेंद्र सिंह,विनोद कुमार,पवन कुमार आदि ने विदाई दी।वहीं, सोमवार को कोतवाल भटट को पुलिस लाइन में भी विदाई दी गई।



