

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशियो ने लहराया अपनी जीत का परचम। ब्लॉक सभागार में हुए चुनाव में ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा की अनूप कौर ने कांग्रेस प्रत्याशी नवनीत कौर को 12 मतो से हराया। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी परगट सिंह ने सरनदीप कौर को 12 मतो से हराया कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी विमल ने अमृतपाल को 10 वोटो से हराया भाजपा प्रत्याशियो के जीतने की घोषणा के बाद आरओ हरेंद्र कुमार मिश्रा ने तीनो प्रत्याशियो को निर्वाचित प्रमाण पत्र सौपा।

इसके बाद तीनो ब्लॉक प्रांगण से ढोल नगाड़ो के साथ जीत का जश्न मनाते हुए सुभाष चौक के निकट सिंघल नर्सिंग होम पहुॅचे जहॉ पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया उन्होने भाजपा की जीत पर निवनिर्वाचित पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को मिठाई वितरित की। मौके पर सन्नी पधान, तीरथ सिंह, राजकुमार गुम्बर, सिद्धार्थ सिंघल, रवि डोगरा, जस्सी आदि मौजूद रहे।
NS GAHLAUT LAW COLLEGE
आ गया है आपके सुनहरे भविष्य का शानदार मौका
एडमिशन ओपन हैं 2025-26 सत्र के लिए —
एन.एस. गहलौत लॉ कॉलेज, जसपुर, उत्तराखंड में
बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त
और कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से सम्बद्ध —
यहां उपलब्ध हैं:
एल.एल.एम. — 2 वर्षीय कोर्स (एल.एल.बी. पास के लिए)
एल.एल.बी. — 3 वर्षीय कोर्स (यूजी/पीजी पास के लिए)
बी.ए.एल.एल.बी. — 5 वर्षीय कोर्स (12वीं पास के लिए)
शिक्षा का वो मंच, जहां से निकलते हैं सफल वकील, न्यायाधीश और समाजसेवी।
College address -Raipur patti harji Jaspur (U.S.Nagar) Uttarakhand
Admission office -Near Thakurdwara Chungi, Laxmi Nagar Colony.
Gate No. 1, Jaspur (U.S.Nagar) Uttarakhand,
आज ही संपर्क करें:
9675479007, 7252900716, 8126024069, 8218923584
या विज़िट करें — www.nsglc.co.in
एन.एस. गहलौत लॉ कॉलेज — क़ानून की दुनिया की पहली सीढ़ी!