जसपुर। फन टीवी न्यूज़
करीब दो महीने पहले प्रशासन दुवारा सील किए गए जसपुर के एक मदरसे को हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने खोलने के आदेश जारी किये हैं। मौहल्ला भूप सिंह स्थित मदरसा अरविया एहले सुन्नत रियाजुल उलूम (सक्को वाली माजिद) को प्रशासनिक टीम ने बिना पंजीकरण के संचालित होने और अन्य खामियां मिलने पर सील कर दिया था। मदरसे के प्रबंधक मुबारिक हुसैन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट द्वारा मदरसा खोलने के आदेश दिए गए है।

इस बाबत मदरसा कमेटी आज एसडीएम चतर सिंह चौहान को अवगत कराया जिसपर एसडीएम ने तहसीलदार सुभागनी को हाईकोर्ट के आदेश के बाद मदरसे को खोलने के आदेश जारी किये हैं। वही एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया की जल्द ही मदरसे को खोल दिया जायेगा। इस मोके पर सुल्तान भारती, अखलाक एडवोकेट, मुबारिक हुसैन, वसीम अहमद, समीर परवेज आदि मौजूद रहे।

