ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में दो कोरोना पॉजीटिव मिलने से शहर और प्रशासन में मचा हड़कंप

एक ट्रक चालक तो दूसरा श्रमिक, तीन दिन पहले दोनों मुंबई से पहुंचे थे जसपुर, डाक्टरों की टीम परिजनों का भी लेगी सैंपल

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
क्वारंटाइन किये गये दो प्रवासी मजदूरों में जांच के बाद कोरोना पॉजीटिव मिला है। दोनों तीन दिन पहले मुंबई से जसपुर आये थे। एक ट्रक चालक है तो दूसरा मजूदर बताया गया है। कोरोना पॉजीटिव मिलने से शहर और प्रशासन में हड़कंप मच गया। रविवार को डाक्टरों की टीम पॉजीटिव लोगों के परिजनों के सैपंल लेगी। बता दें कि तीन दिन पहले नगर के एक मोहल्ले में एक ट्रक चालक मुंबई से घर पहुंचा तो मोहल्ले के लोगों ने शक जताते हुए उसकी जांच को पुलिस एवं डाक्टरों से शिकायत की। डाक्टरों ने चालक को टीआरसी क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराकर सैंपल जांच को भेज दिया। इसी तरह बार्डर पर आये एक गांव के युवक को विलेज क्वारंटाइन कराकर सैंपल लिया गया।

शनिवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया। डा.नरेश ने बताया कि ट्रक चालक सैपल देने में आनाकानी कर रहा था। जबकि दूसरे श्रमिक ने घर जाये बिना ही सैंपल दिया है। डाक्टर ने बताया कि ट्रक चालक घर जाने की जिद कर रहा था।संभावना है कि वह पहले अपने घर गया हो, उसके घर एवं परिजनों से मिलने वाले लोगों की जांच की जायेगी। वही अस्पताल प्रशासन उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहा हैं। बही ट्रक चालक 41 तो श्रमिक 21 साल के बताये गये है। वही शहर में दो कोरोना पाॅजीटिव मिलने से लोगो में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!