जसपुर- फन टीवी न्यूज
जसपुर में दो दिन पूर्व क्वारंटाइन किये गये 42 वर्षीय युवक की कोरोना जाॅच रिर्पोट पाॅजिटिव आई है। जिससे प्रसाशन और सर्तक हो गया है बतादे कि 19 मई को एक 42 वर्षीय युवक गुजरात के सिलवासा मे टुक टुक रिक्शा चालाता था वह सिलवासा से ट्रक द्वारा इंदौर पहुंचा कुछ समय वहाॅ रूकने के बाद वह ट्रक द्वारा धामपुर पंहुचा इसके बाद वह जसपुर वार्डर पहुचा वार्डर पर प्रशासन ने दोनो की जांच कर के रायपुर के सरकारी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया था। जिसकी जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आ गई है। वही चिकित्सा अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि जसपुर में अब तक बाहर से पहुचे कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या पाॅच हो गयी है संक्रमित युवक को प्रसाशन सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजने की तैयारी कर रहा है उन्होने कोरोना पॉजिटिव युवक को जसपुर के गांव रायपुर का निवासी बताया

