जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह जसपुर के बीएसवी इंटर कॉलेज में रोजगार मेले का शुभारम्भ करेंगे।उन्होने बताया कि उनके साथ केन्द्रीय मंत्री अजयभटट भी मौजूद रहेगे। वही प्रेस वार्ता में पहुॅचे जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में अखबार के माध्यम से रोजगार मेले की विज्ञप्ति जारी की जायेगी उन्होने बताया कि मेले का ऑन लाईन रजिस्टेशन भी किया जायेगा जिसका लिंक विज्ञप्ति में दिया जायेगा उन्होने बताया कि मेगा रोजगार मेले में लगभग 50 से 60 बड़ी कम्पनी आयेंगी। जो अपने संस्थान में रोजगार के लिए युवाओ का चयन करेंगी।वही प्रदेश प्रवक्ता विनय रोहेला ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री जीजीआईसी के निकट नवनिर्मित फाईटर प्लेन के डिस्पले का उदघाटन करेंगे।


B.pharma
Name . Adarsh Kumar. Collage .global institute of pharmaceutical education and research kashipur