ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर में रोजगार मेंले का स्वामी यतीश्वरनंद ने किया शुभारम्भ

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर के बीएसबी इंटर कॉलेज में उधमसिंहनगर जिले के सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में रोजगार मेले का शुभारम्भ केविनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनंद एवं योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष विनय रोहेला ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

वही रोजगार मेले मे स्वामी यतीश्वरनंद ने कहा कि सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित मेले में देश की 60 प्रमुख कम्पनियो को आमंत्रित किया गया है जिसमें हजारो की संख्या में युवाओ और बेरोजगारो को 8 हजार से 40 हजार तक के वेतनमान के पदो पर नियुक्तिया की जा रही है उन्होने कहा कि सरकार ने युवाओ को और बेरोजगारो को समय समय पर हजारो नौकरिया देने का काम किया है वही रोजगार मेले के आयोजक योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष विनय रोहेला ने कहा कि उनके द्वारा रोजगार मेला विगत वर्षो में भी आयोजित किया गया था। जिसमें हजारो युवाओ ने नौकरिया प्राप्त की थी

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक आदेश चौहान ने मंत्री यतीश्वरनंद को क्षेत्र की स्टेडियम निर्माण, सड़को का निर्माण, आपदा में किसानो की नष्ट हुई फसलो का मुआबजा देने जैसी समस्याओ का ज्ञापन सौपा जिस पर केविनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनंद ने समस्याऐं पूरी किये जाने का विस्वास दिलाया। मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सीडीओ उधमसिंहनगर आशीष भटगई, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, मनोजपाल, शीतल जोशी, बलराम तोमर, सुधीर विश्नोई, विनीत चौहान, राजकुमार गुम्बर, हरप्रीत हैप्पी, प्राशीष विश्नोई, आर के सिंह, नेमी शरण, कुलवंत सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!