जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अज्ञात चोरों ने पीने के पानी का प्याऊ चोरी कर लिया गया। व्यापार मंडल ने चोर के खिलाफ तहरीर दी है। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रभारी कोतवाल मदन बिष्ट को दिए ज्ञापन में कहा कि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गांधी पार्क पर प्राइमरी स्कूल के पास पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। अज्ञात चोरों ने प्याऊ का स्टेबलाइजर, कंप्रेसर, वाटर फिल्टर आदि चोरी कर लिया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में तरुण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मधुप गोयल आदि शामिल रहे।




