ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

जसपुर सीएचसी में ईएनटी सर्जन की तैनाती, स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली मजबूती

जसपुर (ऊधम सिंह नगर)। फन टीवी न्यूज़
5 अक्टूबर को जसपुर दौरे के दौरान बीपीएचयू (ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) के उद्घाटन अवसर पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा की गई घोषणा के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसपुर में ईएनटी सर्जन की तैनाती कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. हर्षिता ढींगरा को सीएचसी जसपुर में ईएनटी सर्जन के रूप में नियुक्त किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. ढींगरा अस्पताल में प्रतिदिन मरीजों का उपचार करेंगी, जिससे कान, नाक और गला संबंधी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि जसपुर अस्पताल लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा था। इस विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अस्पताल में सर्जन एवं फिजिशियन की भी तैनाती की जाएगी, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। ईएनटी सर्जन की तैनाती पर क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए इसे जसपुर क्षेत्र की जनता के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!