ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

देश की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला कैंडिल मार्च

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
देश की बेटी राबिया को इंसाफ दिलाने के लिए नगर एवं क्षेत्र के सभी धर्मों के लोगों ने नगर में कैंडिल मार्च निकाला। विभिन्न धर्मों के लोग लकड़ी मंडी चौक पर एकत्र हुए।

वहां से सुभाष चौक तक हाथों में कैंडल लेकर कैंडल मार्च निकाला। तथा सरकार से मांग की गई कि देश की बेटी राबिया सैफी के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाए और बेटियो की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाए।

कैंडिल मार्च में मौनिश राजपूत, नदीम रेहान, गुलजार सिद्दीकी, इमरान नंबरदार, मोहम्मद आरिफ, शाने इलाही, सुखदेव सिंह, रवीराज एड, सलीम, ज़िशान, वसीम, साजिद, कासिम, फेसल, सोनू कादरी ,मास्टर मुबीन, मौ शहजाद, दानिश, मजनू, मोबीन, बुरहान, श्वेतांग अग्रवाल, इख्तियार ब्बलू, आदि लोग मौजुद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!