ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

देहरादून में तैनात जसपुर के क्लर्क की उल्टी-दस्त से हुई मौत

जसुपर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर मे एक युवक की उल्टी-दस्त की शिकायत पर हुई मौत ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया। देहरादून में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस क्लर्क के पद पर तैनात युवक की अचानक तबियत बिगड़ने पर उल्टी-दस्त शुरू हुए थे। सूचना पर देहरादून पहुंचे परिजन उसे घर ले आये थे। दोबारा तबियत बिगड़ने पर काशीपुर अस्पताल मे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अफजलगढ़ रोड स्थित धर्म कांटे के समीप मो. हसन पुत्र इरशाद हुसैन देहरादून में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। बुधवार को हसन को उल्टी दस्त हुए थे। जिसकी सूचना मिलने पर परिजन देहरादून रवाना हो गये थे। वहॉ से वह हसन को जसपुर ले आए थे। मृतक हसन के भाई पूर्व मेम्बर इशाक हुसैन ने बताया कि दोबारा तबीयत बिगड़ने पर हसन को काशीपुर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। हसन की मौत की सूचना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। और सोशल मीडिया के फेसबुक और व्हाटसप पर लोग उसकी मगफिरत की दुआये करने लगे। जुमेरात की देर शाम हसन को सुपुर्द ए खाक किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!