कांग्रेस की हवा में अन्य निर्दलीय प्रत्याशियो की रफतार हुई धीमी, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी का होगा सीधा मुकाबला
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जसपुर में कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार और भी तेज हो रहा है कांग्रेस प्रत्याशी के पीछे हजारो लोगो का जन सैलाब उमड़ रहा है इस बार सारे समीकरण कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बनते जा रहे है वही कांग्रेस की हवा में अन्य निर्दलीय प्रत्याशियो की रफतार धीमी हो गयी है। वही बात करे चुनाव में सीधे मुकाबले की तो भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी का सीधा मुकाबला होने जा रहा है जिसमें कांग्रेस के सामने निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव प्रचार धीमा हो गया है। कांग्रेस की जनसभाओं में इकट्ठी हो रही हजारो की भीड़ से ऐेसा मालूम पढ़ता है कि जैसे इस बार कांग्रेस पार्टी जीत हासिल कर इतिहास रचने जा रही है। यहां बता दें कि कांग्रेस पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी ज़ाकिर नूरी ने जहाँ क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि इस बार उन्हें मौका दें वह दिखा देंगे की क्षेत्र में विकास कैसे होता है।

तो वही मौहल्ला चौहानान और चॉद मस्जिद पर एक जनसभा में ज़ाकिर नूरी ने जनता से शहर में विकास का और अपने घोषणा पत्र के कार्ये पूरा करने का वादा किया। वही उन्होंने अन्य प्रत्याशियों पर भी तंज कसे। जनसभा को विधायक आदेश चौहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी हे जो जनता के दर्द को समझती है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रदेश मे उठाये मुद्दों का जिक्र किया तों वहीँ उन्होंने पार्टी प्रत्याशी की अच्छाइयो को गिनाते हुये कांग्रेस के पक्ष मतदान करने का आह्वान किया। कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा को मो. नाज़िम, आबिद नूरी, सुल्तान भारती, अनीस अहमद सदर, मौ. आरिफ सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया। इस दौरान, अतिकुररहमान रेहबर ,हाजी हमीद ,गजेंद्र चौहान, इखि़्तयार बबलू, ज़ाकिर हुसैन, दिगविजय, रवि चौधरी, रामपाल चौधरी,हिमांशु, सुखवीर भूलर,नाज़िम, अनीस अहमद, सुखदेव प्रधान, शेख हासिम, आबिद नूरी, शाकिर नूरी, इकबाल नूरी, अफजाल नूरी, शेर अली, नौशाद सहित बड़ी तादाद मे लोग मौजूद रहे।
