देहरादून । कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हरिद्वार स्थित योगमाता फाउंडेशन की महामंडलेश्वर योगमाता कीको आईकावा व महामंडलेश्वर पायलट बाबा ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 1.42 करोड़ रुपए की सहयोग राशि दी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग अब तक प्रदेश भाजपा से पीएम केयर फंड में लगभग 7 करोड़ की धनराशि एकत्र कर चुकी है।
एकत्र की गई सहयोग राशि की रशीद भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार द्वारा मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपी गई। इस अवसर पर भाजपा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह भी मौजूद थे।
मोदी किचन व मोदी रसोई के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लॉक डाउन के दौरान जरूरतमदों की मदद के लिए चलाए जा रहे अभियान में भोजन पैकेटों का वितरण किया है। साथ ही राशन व अन्य जरूरी सामग्री भी वितरित कि गयी हैं।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने को उसकी नकारात्मक सोच बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह को चाहिए कि वे खुद आकर देखें दृ समझें कि भाजपा किस तरह से सेवा कार्यों में जुटी है और फिर वो कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी इस तरह से कार्य करने की प्रेरणा दें।