जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर विधानसभा के ग्राम खालीपार पट्टी में पहुचें आप किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने किसान यूनियन के युवा ब्लाक अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री मुख्तयार सिंह घुम्मन व उनके साथियो को पुष्पमाला एवं पटका पहनाकर उनका आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत किया। दरासल मुख्तयार सिंह घुम्मन पूर्व में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री के पद पर कार्यरत रहे उन्होने केन्द्र सरकार के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ भाजपा के मंडल महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद वह किसान यूनियन के युवा ब्लाक अध्यक्ष बनकर किसानो के हित को लेकर सक्रिय हो गये वही मुख्तयार सिंह घुम्मन कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर रहे है वही आज उन्होने आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क के समक्ष कांग्रेस एवं भाजपा छोड़ कर आये अपने सैकड़ो साथियो के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। वही मुख्तयार सिंह ने कहा कि उन्होने आप पार्टी की नितियो से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को चुना है उन्होने कहा कि 2022 में उत्ताखंड में आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। मौके पर सरदार सूबा सिंह, अमन बाली, राजीव कुमार, यूनुस चौधरी, अमिताभ सक्सैना, मौ. अकरम, अवतार सोहल, सिमरनजीत हैप्पी, नफीस आजाद अंसारी, नरेश कुमार सागर श्वेतांग अग्रवाल, दिलशाद, शाहिद सलमानी आदि मौजूद रहे।




