जसपुर। फन टीवी न्यूज़
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डाॅ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने एसपीओ को प्रशस्ति पत्र एवं मानदेय दिये जाने की मांग मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर की है

उन्होने पत्र में वैश्विक बिमारी कोविड 19 की विषम परिस्थितियो में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण युवा एसपीओ कार्यकर्ताओ के रूप में निःस्वार्थ राज्य के वार्डर की सीमाओ पर तैनात रह कर रात दिन जन सेवाएओ का कार्य कर रहे है। उन्होने स्वंय सीमावर्ती चैकियो पर जाकर एसपीओ कार्यकर्ताओ का कार्य देख उन्हे सम्मानित किया है डा. सिंघल ने पत्र में मुख्यमंत्री से सीमावर्ती चैकियो पर तैनात एसपीओ कार्यकर्ताओ को निःस्वार्थ जनसेवा के लिए उनको प्रशस्ति पत्र एवं मानदेय दिये जाने की मांग की है

