जसपुर। फन टीवी न्यूज
कोरोना से लड़ाई लड़ रहे विभागों के अफसर एवं कर्मियों को डीजल पेट्रोल भरवाने पर एक रूपये प्रति लीटर छूट देने वाले पंप स्वामी एवं सेल्समैनों को भाजपा नेता एवं समाजसेवी ने स्मृति चिंह एवं सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया।
काशीपुर रोड स्थित चन्द्रसेन रामयशपाल पेट्रोल पंप के स्वामी नवदीप विश्नोई,अंकुर विश्नोई ने कोरोना जैसे वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य, पुलिस, मीडिया, नगर पालिका, एसडीएम दफ्तर, तहसील, मंडी समिति, एलआईयू, एसएमआई, बिजली,शिक्षा, पूर्ति विभाग,ट्रांसपोर्ट, परिवहन विभाग के कर्मियों को आईडी कार्ड दिखाने एवं नगद खरीद पर डीजल पेट्रोल में एक रूपये प्रति लीटर की छूट देने पर भाजपा नेता अजयअग्रवाल ने पंप स्वामी और सेल्समैन को सेनेटाइजर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर, नवदीप विश्नोई, अंकुर विश्नोई, राजीव कुमार, श्रेय अग्रवाल,नरेश सागर,गौरव कुमार उपस्थित रहे।

