ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने व्यापारियो की सुनी समस्याऐ

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जनपद भ्रमण के दौरान आज जसपुर पहुंचे प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा अफजलगढ़ रोड स्थित रेडिसन होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की किसी भी तरह की समस्याओं का निस्तारण करने अथवा कराने के लिए संगठन प्रतिबद्ध था और हमेशा रहेगा। दरअसल, व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी जनपद भ्रमण पर हैं। बरहैनी, बाजपुर, सुल्तानपुर पट्टी, काशीपुर, पीरूमदारा व रामनगर का भ्रमण करने के पश्चात यहां पहुंचे प्रदेश अधयक्ष वर्मा ने कहा कि व्यापार हित में व्यापारियों की समस्याएं सुलझाना व्यापारिक संगठन का नैतिक कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी के संबंध में यदि कोई व्यापार कर अधिकारी किसी व्यापारी के यहां सर्वे करने पहुंचता है तो उसका घोर विरोध किया जाएगा जिसकी पूर्ण ज़िमेदारी विभाग की होगी साथ ही उन्होने कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान प्राप्त समस्याओं को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। वही उन्होने जसपुर ईकाइ द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदो को सस्ते ऑक्सी मीटर उपलब्ध कराने को लेकर जसपुर व्यापार मंडल की प्रशंसा की उनके साथ संरक्षक बाबू लाल गुप्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल, कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छाबड़ा, संयुक्त प्रभारी कुमाऊं मंडल हर्षवर्द्धन पांडे, प्रदेश सचिव अनिल खुलासा, प्रदेश संगठन मंत्री मुशर्रफ हुसैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलप्रीत सेठी व जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ,वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष गीता चौहान, नैनीताल ज़िलाध्यक्ष विपिन गुप्ता प्रदेश सचिव निकेश अग्रवाल, राजाराम राजपूत, तरूण बंसल, तरूण गहलोत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, मो. मोहसिन आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!