जसपुर। फन टीवी न्यूज़
बदलाव एक छोटा सा शब्द है, जो परिस्थितियों में परिवर्तन को दर्शाता है। फिर चाहे वह भौगोलिक परिस्थितियां हो या मानवीय परिस्थितियां ।लेकिन एक प्रकार से देखा जाए तो आज के युग में भौगोलिक और मानवीय परिस्थितियों में बदलाव आने का मुख्य कारण मानव और उसकी बुद्धि ही है। मनुष्य ने अपनी प्रखर सोच के कारण दुनिया को एक ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है जहाँ से धरती और आसमान के बीच की दूरी को तय कर पाना अधिक मुश्किल नहीं है। पुराने समय की बात करें तो उस समय मनुष्य के पास आज के परिपेक्ष की अपेक्षा सुविधाओं के साथ – साथ सोच का भी अभाव था। इसलिए मनुष्य जंगलों में रहकर और कंदमूल फल आदि खाकर ही अपना पालन पोषण करता था। लेकिन फिर मनुष्य ने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर आग की खोज की इसके साथ ही धीरे-धीरे उसकी सोच में परिवर्तन आता चला गया। फिर एक समय ऐसा आया जब मनुष्य ने तरह-तरह के आविष्कार कर स्वयं को हर प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण कर लिया। जिससे उसने सभी प्राणियों में सबसे अधिक विवेकशील प्राणी का दर्जा हासिल कर लिया। उसकी सुविधाओं को पाने की भूख अभी खत्म नहीं हुई इसलिए वह अभी भी निरंतर प्रयासशील है। हमेशा प्रयास में रहने के कारण मनुष्य ने नई नई चीजों का आविष्कार कर न सिर्फ स्वयं को लाभान्वित किया अपितु अपने देश को भी लाभ पहुंचाया। जिस कारण विभिन्न देशों में तेजी से बदलाव देखने को मिला। इसलिए कहा जा सकता है कि बदलाव की क्षमता ही बुद्धिमत्ता की माप है ।उदाहरण के लिए हम कह सकते हैं कि धारा 370 तथा तीन तलाक कानून हटाने के बाद कश्मीर एवं मुस्लिम महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है जिसके उपरांत देश में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला। ये सब मनुष्य की बुद्धिमत्ता का ही परिणाम है। जो बदलाव लाने के लिए अग्रसर है।
लेखक
हर्ष कुमार पुत्र संजय कुमार
वैशाली कॉलोनी, जसपुर (उधम सिंह नगर


