देहरादूनः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुँच गए हैं।
प्रेस वार्ता में क्या कहा केजरीवाल ने
उत्तराखंड आके मुझे बहुत अच्छा लगा।
उत्तराखंड में अच्छे और ईमानदार लोग है।
भगवान ने उत्तराखंड को सबकुछ दिया है। उत्तराखंड के नेताओ ने राज्य को बर्बाद किया है।
बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टीयो के बीच मे उत्तराखंड वासी पीस रहे है।
दोनों दल चक्की की तरह उत्तराखंड वासियो को पीस रहे है-केजरीवाल
कांग्रेस के पास नेता नही है-केजरीवाल
दोनों पार्टियों को उत्तराखंड के विकास की चिंता नही है-केजरीवाल
उत्तराखंड वासियों को बिजली महंगी क्यो लेनी पड़ रही है ?-केजरीवाल
आज महंगाई ने सबसे ज्यादा आम आदमी को परेशान किया है-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत पर साधा निशाना
जो काम 70 साल में दिल्ली में नही हुआ वो आम आदमी पार्टी ने कर दिखाया
दिल्ली में अधिकांश उत्तराखंड वासी रहते है-केजरीवाल
जैसे 15-15 लाख का वादा किया था वैसे ही 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा है-केजरीवाल
आज में बिजली के छेत्र में चार घोषणाएं करके जाऊंगा-केजरीवाल
उत्तराखंड के लोगों ने मन बना लिया है आम आदमी पार्टी को लाने का-केजरीवाल
उत्तराखंड वासियो को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी-केजरीवाल
अगले महीने फिर अगले महीने आऊँगा-केजरीवाल
हर परिवार को दी जाएगी मुफ्त बिजली-केजरीवाल
उत्तराखंड वासियों के पुराने बिल माफ किये जायेंगे-केजरीवाल
उत्तराखंड वासियो को 24 घँटे बिजली दी जाएगी-केजरीवाल
उत्तराखंड में बिजली की कमी नही है-केजरीवाल
उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी-केजरीवाल
टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा चोरी और भ्रस्टाचार पर रोक लगेगी
शिक्षा का विषय मेरे दिल के करीब
सरकारी स्कूल की हालत बदलेंगी




