ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

ब्लाक एवं सहकारी समितिकर्मचारियो को किया सम्मानित

जसपुर- फन टीवी न्यूज
लाॅक डाउन के चलते नगर में लगातार अपनी सेवाऐं दे रहे ब्लाककर्मियो, सहकारी समिति कर्मियो एवं क्रय विक्रय समिति कर्मियो तथा पतरामपुर चैकी कर्मियो को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी अजय अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह एवं सेनेटाईजर भेटकर सम्मानित किया। इस मोके पर समस्त कर्मियो ने समाजसेवी अजय अग्रवाल को आभार प्रकट किया।

इस मौके पर वीडीओ राजेन्द्र सिंह विष्ट, ब्लाक प्रमुख गुरुताज भुल्लर, चेयरमेन देवेन्द्र सिंह, चेयरमेन राजकुमार गुंबर, एमडी राहीमीन जहाॅ, वसंत पंत, मुकेश कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराम तोमर, भरतपुर मेघाबाला मंडल अध्यक्ष गुरपेज सिंह, महामंत्री मुख्त्यार सिंह, महुआडाबरा मंडल अध्यक्ष विनीत चैहान, राजीव कुमार, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रेम सहोता जी, नरेश सागर, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!