जसपुर
लॉक डाउन के चलते नगर में भाजपा नगर उपाध्यक्ष खड़क सिंह चोहान ने उत्तराखंड वार्डर की नादेही चैकी, धर्मपुर चैकी, गूलरगोजी मोड़ पर तैनात पुलिस कर्मियों स्वास्थ्यकर्मियो एवं वालेंटियरो को सेनेटाइजर भेटकर सम्मानित किया वही भाजपा नगर उपाध्यक्ष खड़क सिंह चोहान ने कोरोना योद्धाओ द्वारा किये जा रहे सुरक्षा व्यवस्था के कार्य की सराहना की। मोके पर विनय मित्तल, जी डी भटट, कपिल कुमार, चेतन बंसल, आदि मौजूद रहें।
