ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

भाजपा, कॉग्रेस छोड़कर आऐ दर्जनों युवाओं व बुजर्गो को आप की दिलाई सदस्यता

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर विधानसभा के ग्राम अंगदपुर में आम आदमी पार्टी का एक कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया तथा भाजपा कॉग्रेस छोड़कर आऐ दर्जनों युवाओं व बुजर्गो को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। गई,सदस्यता लेने वालो में राहुल कुमार जितेंद्र चौहान महेश सिंह सुरेश कुमार रवि चौहान दीपक चौहान अनस शमीम अहमद मोहम्मद नाजिम सलमान अहमद शादाब आलम सहित कई लोगों ने आप का दामन थामा। वही डॉ युनुस चौधरी ने कहा कि आप का लगातार कुनबा तेजी से बढ़ रहा है और लोग कांग्रेस सपा बहुजन और बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।

उत्तराखंड में बदलाव की लहर और तेजी से बढ़ गई है और उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है आने वाला वक्त आम आदमी पार्टी का है और इस बार उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी। डॉ यूनुस चौधरी ने बिजली, पानी ,स्वास्थ्य ,शिक्षा ,रोजगार ,भाजपा की 1200 पेंशन पर तंज करते हुए दिल्ली सरकार की 2500 बृद्धा ,विधवा,विकलांग, पेंशन का जिक्र करते हुए,कहा उत्तराखंड के आंदोलनकारी शहीदों ने जिसका सपना देखा था वह खुशहाल उत्तराखंड आम आदमी पार्टी बनाएगी । मौके पर ,प्रदेश संगठन सचिव शादाब कमाल, नफीस आजाद, डॉ दिलशाद, हाजी शाहिद सलमानी, मो. अकरम, वसीम सिद्दीकी, आरिफ अंसारी, जावेद, फरहान सिद्दीकी शाने मलिक, अलीमुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!