जसपुर। फन टीवी न्यूज़
प्रधानमन्त्री मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा एवं समर्पण अभियान के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा नगर मंडल द्वारा किया गया। शिविर का विधिवत उद्धाटन पूर्व विधायक भाजपा नेता डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल चिकित्साधिकारी डॉ हितेश शर्मा जी ने फीता काट कर किया। वही शिविर रक्तदान अभिषेक चौहान, सनी पधान गर्वित, अशोक चौहान, दीपक अरोरा आदि ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई महामन्त्री एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ सुदेश कुमार विनोद कुमार डॉ विधाभूषण डॉ राजीव गौतम डॉ आशु सिंघल चेतन विक्की नितिन अंकुर, आदि उपस्थित रहे।

