जसपुर। फन टीवी न्यूज़
पेट्रोल,डीजल के दामों में भारी वृद्धि से नाराज कांग्रेसियों ने साइकिल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भाजपा सरकार में तेल कीमतों की तुलना के पंपलेट बांटे। विधायक आदेश चोहान की अगुवाई में विधायक कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली शुरू की। साइकिल रैली गाधी पार्क, ठाकुर मंदिर, गांधी आश्रम, कोतवाली रोड से होते हुए भारत पेट्रोल पंप तक पहुंची। इस दौरान विधायक चैहान ने कहा कि सरकार गेहूं की कीमत में 40 पैसे प्रति किलो तो तेल की कीमत में आठ रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर कोरोना काल में भी देश की जनता को राहत देने की बजाय लूटने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मूल्य वृद्धि का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने देश हित में मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की।रैली में गजेंद्र चोहान, नईम प्रधान, डॉ. शुभ चंद्र, इख्तियार बबलू, आफताब अंसारी, हिमांशु नंबरदार, मो. आरिफ, सर्वेश सिंह, रिपुदमन, मुकेश पधान, मो. रफी, डंपी, मोइन, भोला, रवि शर्मा, भीष्म सिंह, खलील अहमद आदि मौजूद रहे।
