जसपुर।फन टीवी न्यूज
भारत जन सेवा संगठन द्वारा दुल्हन पैलेस में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को एवं लॉकडाउन में परेशान एवं कमजोर लोगों को राशन बांटा गया कार्यक्रम में सभी अतिथियो का बैज लगाकर स्वागत किया गया। भारत जन सेवा संगठन के अध्यक्ष सोनू कादरी ने कहा कि उनके संगठन के द्वारा गरीबो को 175 किट राशन बांटा गया है उन्होने कहा कि भारत जन सेवा संगठन जनहित के कार्य जनता से जुड़े मुद्दे हमेशा उठाता रहेगा।

इस मौके पर मोहम्मद आसिफ, गुरताज भुल्लर, मनोज पाल, रवि डोगरा, सुरेंद्र चौहान, डॉ फखरुद्दीन हक, आरिफ सिद्दीकी, डॉ युनुस चौधरी, सरदार सुबा सिंह, बलराम तोमर, मौ. यामीन, एजाज अंसारी, आरपी सिंह, संजय राजपूत, मोहम्मद सलीम, इस्लामुद्दीन, मोहम्मद नजीर, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद अकरम, शान ए ईलाही, साकिब चौधरी, मोहम्मद अकरम, विनीत शर्मा, साजिद सिद्दीकी, रवि राज एडवोकेट, कादिर, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद मोबीन, जहीर आलम, फहीम रहमान, शाहिद सलमानी, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद शाहरुख, नूर उल हसन सिद्दीकी, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद रिजवान, बब्बू आलम आदि मौजूद रहे।


