जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई एवं पेटोल डीजल के बढ़ते दाम तथा कुंभ मेले के दौरान कोविड जांच में हुए घोटाले को लेकर प्रेदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कुम्भ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले में प्रेदेश सरकार एक बार फिर घिर गयी फर्जी दस्तावेजों पर दिखाये गये फर्जी कोविड टेस्ट से सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है बढ़ती महंगाई एवं पेटोल डीजल के बढ़ते दाम जिसको लेकर जसपुर में कांग्रेस कार्येकर्ताओ ने विधायक आदेश चौहान की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नगर में जोरदार प्रदर्शन कर कोविड टेस्ट में हुए घोटाले की जांच की मांग की तथा सुभाष चौक पर प्रेदेश की भाजपा सरकार का पुतला पूंका। इस मौके पर गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बब्लु, सुखदेव सिंह, रवि डोगरा, सर्वेश कुमार, हिमांशु, नईम प्रधान, मोईनु, टिकेन्द्र टिकु, रिपुदमन, मौ. तारिक, आदि मौजूद थे।