जसपुर। फन टीवी न्यूज़
वरिष्ठ पत्रकार रहे बलवीर सिंह गहलोत ने वर्ष 1965 में प्रथम महिला पत्रकार रहीं स्वर्गीय राजारानी गहलोत से संबंधित महिला सशक्तिकरण पर पुस्तक लिखी जिसका विधायक आदेश सिंह चौहान ने टूण्डला एक खोज नामक पुस्तक का विमोचन किया।
इस दौरान सामाजिक लोगों के बीच पुस्तक को निःशुल्क वितरण कर पुस्तक के संपादक को बधाई दी। पुस्तक में 70 के दशक में किए गए कार्यों एवं उत्तराखंड, आगरा-फिरोजाबाद समेत टूण्डला एक खोज के ऐतिहासिक धरोहरों को खोजी लेखन के साथ रेखांकित किया। इसी पुस्तक के विमोचन को लेकर रविवार को काशीपुर मार्ग स्थित शैलेंद्र सिंह गहलोत के निवास स्थान पर बैठक की गई। बैठक में विधायक ने पुस्तक का विमोचन कर राजारानी के जीवन संघर्ष का परिचय कराया। मौके पर गरूड़ गहलोत, शैलेंद्र सिंह गहलोत, गजेंद्र चौहान, राजकुमार, दिग्विजय सिंह, सर्वेश सिंह चौहान, विवेक वर्मा, पीयूष सक्सैना, रिप्पू दमन गहलोत,आदि मौजूद रहे।

