जसपुर। फनटीवी न्यूज़
12 सूत्रीय मागों को लेकर ग्रामप्रधान फिर से धरने पर बैठ गए। दस दिन के भीतर मांगे पूरी न होने की दशा में वह केबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। गुरूवार को ग्राम प्रधानों ने ब्लाक परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि उन्होंने पिछले साल भी मांगों को लकर धरना दिया था। तब अफसरों ने मांगे मानने का आश्वासन देकर उनका धरना खत्म करा दिया था। लेकिन मांगें मानना तो दूर सरकार ने प्रधानों को मिलने वाली राज्य वित्त एवं 15 वित्त की रकम में कटौती कर दी। साथ ही प्रधान निधि से प्रति माह सीएचसी को 2500 रूपये देने के आदेश दे दिए। इससे प्रधान परेशान है। उन्होंने चेताया कि उनका धरना दस दिन तक जारी रहेगा। शुक्रवार को वह ब्लाक में तालांबदी करेंगे। धरना देने वालों में ब्रहमानंद, फखरूददीन, गुरचरण सिंह, जावेद हुसैन, खेम सिंह,दारा सिंह,रविंद्र सिंह, चंचल, रिजवाना, किरनदीप आदि मौजूद रहे।