जसपुर। फन टीवी न्यूज़
तीर्थनगर और भोगपुर डैम को राजस्व ग्राम भोगपुर से जोड़ने के विरोध मैं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उनकी ग्राम सभा में ना जोड़े जाने की मांग की है । ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के कुछ नेता गैर राजस्व ग्राम भोगपुर डाम और तीरथ नगर को उनकी ग्राम सभा भोगपुर में जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं। उनके ग्राम सभा के निवासियों को यह स्वीकार नहीं है। क्योंकि इन दोनों गैर राजस्व ग्रामों की आबादी 6 हजार से अधिक है। भोगपुर ग्राम सभा में इन दोनों ग्रामों को जोड़ें जाने पर उनकी ग्रामसभा के लोगों को भविष्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने मुख्यमंत्री से इन दोनों ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित कर इनकी अलग ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग की है । पत्र भेजने वालों में ग्राम प्रधान सिमरनजीत कौर जगतार सिंह, सुखदेव सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,जसवीर सिंह ,गुरबख्श सिंह ,गुरनाम सिंह, दर्शन लाल ,सुंदर सिंह ,गुरमीत सिंह, रामेश्वर, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार ,शैलेंद्र सिंह ,रणजीत सिंह ,गुरदीप सिंह, सुदामा आदि शामिल है।

